उत्तरकाशी, 22 नवंबर सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के बाहर आने के बाद उनकी देखभाल हेतु बुधवार को चिन्यालीसौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का एक अस्पताल तैयार कर लिया गया।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग फिर शुरू होने से बचाव अभियान में तेजी आ गयी है और अधिकारियों को उम्मीद है कि अगर कोई अड़चन नहीं आयी तो बुधवार देर रात या बृहस्पतिवार सुबह तक कोई अच्छी खबर आ सकती है ।
श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाने हेतु ऑगर मशीन अपराह्न तक मलबे के 45 मीटर अंदर तक भेद चुकी थी, अभी सुरंग में 10-15 मीटर मलबे को और भेदा जाना है।
मलबे में ड्रिलिंग करके 800 मिलीमीटर व्यास के पाइप डाले जा रहे हैं जिससे बने रास्ते में रेंगते हुए श्रमिक बाहर आएंगे।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए मातली हैलीपैड पहुंच चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 15 चिकित्सकों का एक दल मौके पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, श्रमिकों को तात्कालिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नियंत्रण कक्ष में भी आठ बिस्तरों का चिकित्सालय तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस और एक हैलीकॉप्टर भी तैयार रखा गया है।