जरुरी जानकारी | अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने मुंबई में 30 लाख ग्राहकों को चार घंटे हरित बिजली की आपूर्ति की

मुंबई, 13 नवंबर अडाणी समूह की बिजली वितरण कंपनी अडाणी इलेक्ट्रसिटी ने सोमवार को कहा कि उसने दीपावली के दिन मुंबई के 30 लाख घरों और प्रतिष्ठानों को लगातार चार घंटे पूरी तरह से नवीकरणीय स्रोतों से उत्पादित बिजली की आपूर्ति की।
अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच अपने 30 लाख ग्राहकों को नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न 1,200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की। इसका मतलब है कि वित्तीय राजधानी की 40 प्रतिशत से अधिक बिजली की जरूरतें नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त हुईं।
रविवार सुबह मुंबई की अधिकतम बिजली मांग 2,500 मेगावाट से अधिक थी। यह शाम को 2,776 मेगावाट तक पहुंच गई।
मुंबई के लिये इस समय प्रदूषण स्तर पर अंकुश लगाना और वायु गुणवत्ता में सुधार एक चुनौती बना हुआ है।
अडाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बयान में कहा कि उसने सौर और पवन बिजली उत्पादकों से बिजली प्राप्त करने की योजना पहले ही बनायी थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक कंदर्प पटेल ने कहा, ‘‘मुंबई में शत-प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति एक उपलब्धि है। यह बताता है कि नवीकरणीय ऊर्जा मुंबई को प्रतिस्पर्धी दर पर भरोसेमंद बिजली प्रदान कर सकती है…।’’
बयान के अनुसार, कंपनी ने इस साल अबतक ग्राहकों को जो बिजली आपूर्ति की है, उसमें 38 प्रतिशत हरित स्रोतो से है। कंपनी ने 2027 तक इसे बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने संकल्प जताया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *