जरुरी जानकारी | एआई एक्सप्रेस के चालक दल ने कमरा साझा करने को लेकर चिंता जताई

नयी दिल्ली, 22 नवंबर एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के कई सदस्यों ने दो उड़ानों के बीच के समय (लेओवर) के दौरान कमरा साझा करने के फैसले पर चिंता जताई है।
चालक दल ने दावा किया कि इस तरह के कदम के चलते उड़ान से पहले किसी बाधा के बिना आराम करने में कठिनाइयां पैदा होती हैं।
दूसरी ओर एयरलाइन ने कहा है कि कमरा साझा करना कई अन्य एयरलाइंस द्वारा अपनाई जाने वाली बाजार प्रथा के अनुरूप है।
सूत्रों के मुताबिक, चालक दल के सदस्यों ने कुछ सदस्यों के सेवा अनुबंधों में कटौती के साथ ही एयरलाइन में मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में भी चिंता जताई है।
लाभ कमाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय घाटे में चल रही एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है।
चालक दल के सदस्यों को बाहरी स्टेशनों पर पांच सितारा या चार सितारा होटल में एक कमरा दिया जाता था। ताजा फैसले के बाद अब एक कमरा दो सदस्यों को साझा करना होगा।
सूत्रों ने कहा कि चालक दल के कई सदस्यों ने कमरा साझा करने और अन्य मुद्दों को लेकर एयरलाइन प्रबंधन को ई-मेल लिखा है।
ई-मेल में यह भी दावा किया गया है कि कई सदस्यों के अनुबंध को पांच साल से घटाकर एक साल कर दिया गया है और इस कटौती से काम का माहौल खराब हो रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एआईएक्स कनेक्ट और एआई एक्सप्रेस के एकीकरण के तहत दोनों संस्थाओं की नीतियों और प्रथाओं के बीच तालमेल बैठाया जा रहा है। इस संबंध में सभी हितधारकों की राय सुनी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *