देश की खबरें | अगले महीने शुरू होगी एआईएफएफ युवा लीग

नयी दिल्ली, 24 नवंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि वह दिसंबर के दूसरे हफ्ते में अपनी महत्वाकांक्षी लीग की शुरुआत करेगा जिसमें सबसे पहले अंडर-17 वर्ग में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
खेल में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एआईएफएफ ने कहा कि वह आयु धोखाधड़ी से निपटने की रणनीति के तौर पर अंडर-13 और अंडर-15 युवा लीग में ‘टीडब्ल्यू3’ परीक्षण कराएगा।
इन प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), आईलीग, आईलीग 2 और एआईएफएफ से मान्यता प्राप्त शीर्ष अकादमियों की टीम को सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
एआईएफएफ का अकादमियों को मान्यता देने का पहला दौर पूरा हो चुका है जिसमें एलीट वर्ग में विभिन्न मापदंडों के आधार पर 30 अकादमियों को ग्रेड दिया गया है।
एआईएफएफ ने मान्यता प्राप्त इकाइयों के औचक निरीक्षण की भी योजना बनाई है और अगर कोई आकदमी पात्रता नियमों का पालन नहीं करती है या कोई कमी पाई जाती है तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है।
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, ‘‘इस साल लीग की शुरुआत में थोड़ा विलंब हो गया। तीन साल के बाद लड़के और लड़कियों के वर्ग में जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप टियर एक और दो का आयोजन किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले अंडर-17 लीग शुरू करेंगे जिसके बाद अंडर-15 और अंडर-13 लीग शुरू होगी। ’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *