देश की खबरें | एयर चीफ मार्शल चौधरी ने वायुसेना की क्षमता बढ़ाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका पर बल दिया

बेंगलुरु, 19 नवंबर एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने रविवार को कहा कि निजी उद्योग न केवल भारतीय वायुसेना की क्षमताओं को बढ़ाने में, बल्कि सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा इकाइयों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
‘सिनर्जिया कॉन्क्लेव 2023’ में एक सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निजी उद्योग को भी यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे उत्पादन क्षमता को लेकर इस तरह का तालमेल बिठाएं कि वायुसेना द्वारा ऑर्डर किए गए लड़ाकू विमानों की आपूर्ति समय पर हो सके।
चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना की क्षमता बढ़ाने में निजी क्षेत्र की निश्चित रूप से बहुत बड़ी भूमिका है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘नि:संदेह, निजी क्षेत्र न केवल हमारी क्षमता बढ़ाने में, बल्कि रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विमान बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जे बड़ी मात्रा में देश के कई निजी उद्योगों से प्राप्त होते हैं।’’
भारत की स्वदेश-निर्मित क्षमता पर एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि प्रमुख कलपुर्जों के स्वदेशीकरण को सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *