देश की खबरें | केरल में माकपा के प्रयासों के बीच आईयूएमएल अध्यक्ष ने कांग्रेस नीत गठबंधन के लिए प्रतिबद्धता जताई

वायनाड (केरल), 20 नवंबर आईयूएमएल के अध्यक्ष सईद सादिक अली शिहाब थंगल ने सोमवार को साफ किया कि उनकी पार्टी का केरल में कांग्रेस नीत गठबंधन को मजबूत करने की जिम्मेदारी से अलग होने का कोई सवाल नहीं उठता।
थंगल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वायनाड जिला परिषद शिविर को संबोधित करते हुए कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को मजबूत करने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि पार्टी के पास यूडीएफ के साथ गठबंधन में बने रहने के अनेक कारण हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ ने आईयूएमएल को अपने खेमे में लाने की कथित कोशिश की थी जिसके बाद उसका यह बयान आया है।
कुछ दिन पहले ही आईयूएमएल विधायक और मलप्पुरम जिला महासचिव पी अब्दुल हमीद को केरल राज्य सहकारी बैंक या केरल बैंक के वाम दल द्वारा नियंत्रित निदेशक मंडल में नामित किया गया था।
थंगल ने कहा कि यह गठबंधन बदलने का संकेत नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *