देश की खबरें | सेना के अधिकारी ने विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीते

नयी दिल्ली, 13 नवंबर सेना के एक अधिकारी ने कोलंबिया में 42वें विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सेना चिकित्सा कोर के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव मलिक वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के अंग रक्षकों में तैनात हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन्होंने 42वें विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।’’
मंत्रालय ने कहा, ‘‘800-मीटर, 1500-मीटर, 3000-मीटर, 5000-मीटर और ‘क्रॉस-कंट्री’ स्पर्धाओं में उनकी जीत उन्हें 2023 में यह उपलब्धि हासिल करने वाला एकमात्र एथलीट बनाती है और 1978 में खेल शुरू होने के बाद से वह ऐसे कुछ चुनिंदा लोगों में से एक बन गए है।’’
मंत्रालय ने कहा कि विश्व चिकित्सा और स्वास्थ्य खेल को अक्सर स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए ओलंपिक खेल माना जाता है और यह चिकित्सा समुदाय के भीतर सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक खेल आयोजन के रूप में विकसित हुआ है।
बयान में कहा गया है कि उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल उनकी दृढ़ता और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह देश भर के हजारों चिकित्सकों को प्रतिस्पर्धी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *