देश की खबरें | एशियाड स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट अनु रानी ट्रेनिंग के लिए जर्मनी रवाना होंगी

नयी दिल्ली, नौ नवंबर एशियाई खेलों में भारत की पहली महिला भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता अनु रानी विदेशी कोच वर्नर डेनियल्स से ट्रेनिंग लेने के लिए जर्मनी रवाना होंगी जबकि खेल मंत्रालय की मिशन ओलंपिक इकाई से मंजूरी मिलने के बाद टीम स्पर्धा के रजत पदक विजेता तीरंदाज धीरज बोमादेवरा ट्रेनिंग के लिए कोरिया रवाना होंगे।
बोमादेवरा इस महीने के अंत में अपने कोच सोनम शेरिंग भूटिया के साथ किम आर्चरी स्कूल के लिए रवाना होंगे।
भारत के ग्रीको रोमन पहलवान सुनील कुमार के हंगरी के बुडापेस्ट में 68 दिन की ट्रेनिंग का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है। वह अगले साल पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के लिए तैयारी के लिए वहां ट्रेनिंग करेंगे।
जूडोका विजय कुमार यादव, तूलिका मान, यश घंगास, अस्मिता डे, श्रद्धा चोपाडे और हिमांशी टोकस अपने कोच यशपाल सोलंकी के साथ तोक्यों में ट्रेनिंग और टूर्नामेंट के लिए जापान रवाना होंगे।
मिशन ओलंपिक इकाई ने बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय के ओलंपिक तक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत के चाइना मास्टर्स के लिए स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग ट्रेनर वरूण कुमार के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *