गुवाहाटी, 14 नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट और ‘मोंटाज’ (पुराने चित्र) साझा करते हुए शर्मा ने कहा कि उनके कामकाज का सबसे संतोषजनक हिस्सा बच्चों को अपना भविष्य संवारने में मदद करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जन्मतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।’’
एक अलग पोस्ट में मुख्यमंत्री ने एक वीडियो डाला जिसमें विभिन्न उम्रवर्ग के बच्चों के साथ बिताये गये पल को दिखाया गया है और पृष्ठभूमि में ‘तारे जमीं पर’ फिल्म का गाना ‘खोलो खोलो’ बज रहा है।
उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘‘ बच्चों का भविष्य संवारने में मदद करना मेरे कामकाज का सबसे संतोषजनक हिस्सा है। बाल दिवस की बधाई।’’
नेहरू का जन्म सन् 1889 में प्रयागराज (तब उसे इलाहाबाद कहा जाता था) में हुआ था और वह देश के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में एक थे। उनके प्रशंसक उन्हें देश में लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत करने का श्रेय देते हैं।
इस बीच असम पुलिस ने एक पोस्ट में लोगों को माता-पिता द्वारा ऑनलाइन मंचों पर अपने नाबालिग बच्चों की सूचना अत्यधिक साझा करने के जोखिमों को लेकर जागरूक किया। उसने कहा, ‘‘ इस बाल दिवस पर, हम अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अपने बच्चे की जिंदगी की बातें ऑनलाइन साझा करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’’
पुलिस ने सुरक्षित बचपन के लिए बच्चों की निजता की सुरक्षा की वकालत की।