खेल की खबरें | ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 104 रन

अहमदाबाद, 19 नवंबर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रविवार को यहां 20 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर (07), मिशेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (04) के विकेट गंवा दिए हैं।
बीस ओवर का खेल होने पर ट्रेविस हेड 44 जबकि मार्नस लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (21 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (33 रन पर दो विकेट) ने विकेट चटकाए।
भारत ने इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद भारत 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने पारी का आगाज करते हुए एक बार तेज पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 47 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। शमी ने सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने डेविड वार्नर (07) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया।
मिशेल मार्श (15) ने शमी पर छक्का मारा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया दिया। बुमराह ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ (04) को भी पगबाधा किया।
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने शमी पर लगातार दो चौके मारे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बनाए।
हेड ने लाबुशेन के साथ मिलकर 20 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *