जरुरी जानकारी | तीन साल में सात प्रमुख शहरों में घरों की औसत कीमत 13-33 प्रतिशत बढ़ीं: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 23 नवंबर देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले तीन साल के दौरान घरों की औसत कीमतें 13-33 प्रतिशत के दायरे में बढ़ी हैं। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के गाचीबावली में पिछले तीन वर्षों में औसत आवास कीमतें सबसे अधिक 33 प्रतिशत बढ़ीं।
बृहस्पतिवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि हैदराबाद के कोंडापुर में कीमतें 31 प्रतिशत और बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में आवास की कीमतें 29 प्रतिशत बढ़ीं।
एनारॉक के क्षेत्रीय निदेशक और प्रमुख (शोध) प्रशांत ठाकुर ने कहा कि मजबूत मांग और बढ़ी हुई लागत के कारण शीर्ष सात शहरों में औसत आवास कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के प्रमुख क्षेत्रों में पिछले तीन वर्षों के दौरान औसत कीमतें 13-27 प्रतिशत के बीच बढ़ीं।
एनसीआर के ग्रेटर नोएडा पश्चिम में औसत कीमतें 27 प्रतिशत बढ़ीं, जबकि एमएमआर के लोवर परेल में कीमतों में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *