देश की खबरें | शराब की दुकानें 48 घंटे के लिए सील किये जाने से पहले मप्र में शराब की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी

भोपाल, 17 नवंबर मध्यप्रदेश में शुक्रवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के आलोक में शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रदेश में शराब की दुकानें 48 घंटे के लिए सील किये जाने से पहले इसकी बिक्री में सोमवार से बुधवार की शाम के बीच करीब 15 प्रतिशत का उछाल आया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी।
अधिकारी के अनुसार, 13 नवंबर को देशी और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) समेत सभी प्रकार की 8,67,282 लीटर शराब की बिक्री हुयी। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों 14 एवं 15 नवंबर के लिए आंकड़े क्रमश: 9,17,823 और 8,81,550 लीटर रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 13, 14 और 15 नवंबर को शराब की बिक्री क्रमश: 7,42,092 लीटर, 7,71,331 लीटर और 7,67,273 लीटर थी।
अधिकारी ने कहा कि हर साल इसमें करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की नीलामी 11,700 करोड़ रुपये में हुई थी, जो चालू वित्त वर्ष में 12,800 करोड़ रुपये में हुई क्योंकि उन्हें मांग में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि चूंकि दिवाली 12 नवंबर को थी, इसलिए त्योहारी सीजन के कारण शराब की बिक्री बढ़ गई।
उन्होंने कहा, ‘हमने चुनाव के मद्देनजर पिछले तीन महीनों से शराब की बिक्री पर नजर रखी थी। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, अगर किसी दुकान से शराब की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि होती है तो हम कठोर कदम उठाते हैं।’’
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मध्य प्रदेश में 15 नवंबर को शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए सील की गई शराब की दुकानें शुक्रवार शाम को राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त होने के बाद फिर से खुलेंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *