जरुरी जानकारी | भारती समूह के वनवेब को इन-स्पेस से मिली उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा देने की मंजूरी

नयी दिल्ली, 21 नवंबर भारती समूह समर्थित वनवेब इंडिया को भारत में यूटेलसैट वनवेब की वाणिज्यिक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस से जरूरी मंजूरी मिल गई है।
यूटेलसैट वनवेब ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वनवेब इंडिया उपग्रह-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश की मंजूरी पाने वाला पहला संगठन है। पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों का संचालन करने वाला यूटेलसैट वनवेब यूटेलसैट समूह का हिस्सा है।
अहमदाबाद स्थित भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने बयान में कहा, “संचार सेवाएं देने के लिए भारत में अपनी क्षमता का प्रावधान करने के लिए यूटेलसैट वनवेब समूह को अधिकृत किया गया है।”
इस प्राधिकरण की वैधता अवधि पांच साल है और इसका क्रियान्वयन दूरसंचार विभाग से आवंटित किए जाने वाले स्पेक्ट्रम के अधीन है।
भारती समूह के चेयरमैन और यूटेलसैट समूह के निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा, “भारत में यूटेलसैट वनवेब की वाणिज्यिक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवाओं को शुरू करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष नियामक की मंजूरी पाकर हमें खुशी हो रही है। यह सभी लोगों को इंटरनेट कनेक्टिविटी देने की भारत की महत्वाकांक्षा पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और डिजिटल इंडिया के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को मजबूती देगा।”
भारत सरकार की एजेंसी इन-स्पेस ने कहा कि वनवेब इंडिया का लक्ष्य देश के ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों तक दिन के 24 घंटे इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराना है। इन-स्पेस के पास देश में अंतरिक्ष गतिविधियों के नियमन और संचालन का प्राधिकार देने का अधिकार है।
गुजरात और तमिलनाडु में दो गेटवे की स्थापना और संचालन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है। इससे इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के बाद पूरे भारत में ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण हाई-स्पीड, इंटरनेट कनेक्टिविटी को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
वनवेब को दूरसंचार विभाग से उपग्रह संचार सेवाओं और इंटरनेट सेवाओं के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। अब इन-स्पेस से भी अनुमोदन मिलने के साथ ब्रॉडबैंड सेवा की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। कंपनी को अब भारत में ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए सीधे ग्राहकों तक सिग्नल भेजने के लिए केवल स्पेक्ट्रम की आवश्यकता है।
यूटेलसैट वनवेब एक वैश्विक समूह है जिसके 648 उपग्रह 1,200 किलोमीटर की ऊंचाई पर गोलाकार ध्रुवीय कक्षाओं में पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं। ये भारत में लगभग 21 जीबीपीएस की इंटरनेट क्षमता मुहैया कराएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *