देश की खबरें | दक्षिण एशिया में वन्यजीव तस्करी से निपटने के लिए भूटान, भारत, नेपाल साथ आए

नयी दिल्ली, 23 नवंबर भारत, भूटान और नेपाल की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों को दक्षिण एशिया में वन्यजीव तस्करी को रोकने के लिए प्रशिक्षण देने के मकसद से नौ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत प्रशिक्षकों की पहली प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यशाला 21 नवंबर को उत्तराखंड के देहरादून में शुरू हुई थी जो 29 नवंबर को नयी दिल्ली में समाप्त होगी।
‘ट्रैफिक इंडिया’ और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया’ ने भारत सरकार के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) और दक्षिण एशिया वन्यजीव प्रवर्तन नेटवर्क (एसएडब्ल्यूईएन) के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया है।
आयोजकों के एक संयुक्त बयान में बताया गया कि इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में वन्यजीव तस्करी को रोकने के लिए भूटान, भारत और नेपाल में अधिकारियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता का निर्माण करना और उन्हें मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम में 34 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिनमें भूटान, भारत, नेपाल के दस-दस तथा बांग्लादेश और श्रीलंका के दो-दो अधिकारी शामिल हैं।
बयान में बताया गया कि ये अधिकारी अपने-अपने देशों के वन एवं सीमा शुल्क विभाग, पुलिस एवं अर्ध-सैन्य बल जैसी विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्य हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *