देश की खबरें | आरआरटीएस के लिए धन मुहैया ना कराने पर भाजपा ने केजरीवाल की आलोचना की

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पूरी तरह बेईमान और निकम्मा’ मुख्यमंत्री करार दिया और आरोप लगाया कि उन्हें केवल शराब के कारोबार में अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने तथा जनता के धन का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए करने की चिंता है, लोगों के कल्याण की नहीं।
भाजपा का यह हमला ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने अलवर और पानीपत को क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) गलियारों के लिए धन उपलब्ध नहीं कराने पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर एक सप्ताह के भीतर बकाये का भुगतान नहीं किया गया तो आप सरकार द्वारा विज्ञापनों के लिए आवंटित धन परियोजना को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
शीर्ष अदालत ने कहा कि बजटीय प्रावधान ऐसी चीज है जिस पर राज्य सरकार को गौर करना चाहिए लेकिन अगर ऐसी राष्ट्रीय परियोजनाएं प्रभावित होती हैं और विज्ञापनों पर धन खर्च किया जाता है तो वह यह निर्देश देना चाहेगी कि उन निधियों को इस परियोजना के लिए हस्तांतरित किया जाए।
शीर्ष अदालत की टिप्पणी का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की कल की टिप्पणी हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह दिखाता है कि केजरीवाल ने शराब के कारोबार में अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए। वह हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर सकते हैं, जनता के 50 करोड़ रुपये के धन का इस्तेमाल अपने सपनों का ‘शीश महल’ बनाने में कर सकते हैं, जो एक घोटाला भी था…खुद के प्रचार के लिए उन्होंने 1,150 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया।’’
आरआरटीएस परियोजना में दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ, राजस्थान के अलवर और हरियाणा के पानीपत से जोड़ने वाले सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर शामिल हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आरआरटीएस दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर का गलियारा है जिसके माध्यम से आम लोग दिल्ली से 60 मिनट में मेरठ पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में 17 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था।
इस परियोजना के लिए कुल परिव्यय 31,632 करोड़ रुपये है। केंद्र ने परियोजना के कार्यान्वयन के लिए अपने हिस्से के 5,867 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने हिस्से की धनराशि जारी कर दी है।
भाटिया ने कहा कि लेकिन केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अभी तक परियोजना के लिए 1,138 करोड़ रुपये उपलब्ध नहीं कराए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘पापी’ पार्टी के संयोजक ‘कट्टर बेईमान’ हैं। केजरीवाल न केवल पूरी तरह बेईमान, निष्प्रभावी और निकम्मे मुख्यमंत्री हैं, बल्कि वह जनविरोधी और धोखेबाज भी हैं।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *