देश की खबरें | भाजपा ने लोगों को पटाखों पर न्यायालय की रोक का उल्लंघन करने के लिए उकसाया : आप

नयी दिल्ली, 13 नवंबर दिल्ली में उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद दिवाली पर पटाखे चलाये जाने को लेकर नेताओं ने सोमवार को एक दूसरे पर आरोप लगाया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोगों को शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के लिए उकसाया।
दिल्ली में लोगों द्वारा पटाखे चलाने के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और सुबह धुंध की परत छाई रही।
शहर में रविवार को दिवाली के दिन आठ वर्षों में सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज किया गया था। इस दौरान 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अपराह्न चार बजे 218 दर्ज किया गया था।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘‘पिछले साल एक्यूआई करीब 300 था और इस साल यह 300 से कम है था। बारिश, हवाओं की गति की वजह से प्रदूषण का स्तर नीचे चला गया था। दिल्ली के लोगों लोगों ने उच्चतम न्यायालय और सरकार द्वारा पटाखे चलाने पर लगाए प्रतिबंधों का अनुपालन किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि कुछ स्थानों पर खासतौर पर भाजपा नेता पटाखे चलाने को प्रोत्साहित कर रहे थे। कुछ स्थानों पर लक्षित कर पटाखे चलाये गए जिसकी वजह से आज एक्यूआई का स्तर बढ़ा। अगर वे पटाखे नहीं फूटे होते तो एक्यूआई का स्तर कम होता।’’
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने भी भाजपा को कथित तौर पर लोगों को पटाखे चलाने के लिए कहने पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की हिंदू अस्मिता का विचार आपका और आपके बच्चों का जहरीली हवा से दम घोंट रहा है और आपसे पटाखे चलाने को कहकर आपके हृदय और फेफड़ों का स्वास्थ्य नष्ट किया जा रहा है।
गोखले ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘याद रखिए, भाजपा के ये अमीर नेता लुटियन दिल्ली के घरों में कई एयर प्यूरीफायर के साथ रहते हैं और इनकों बेहतरीन चिकित्सा सुविधा सुलभ है। आपकी तरह इन्हें ऑक्सीजन के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता जैसा कोविड के दौरान आपने किया। उनके विषैले सांप्रदायिक एजेंडा में पड़कर आप केवल अपने परिवार को नष्ट कर रहे हैं। अगर आपकी स्थिति बिगड़ेगी तो वे उस वक्त मौजूद नहीं होंगे।’’
एक अन्य पोस्ट में गोखले ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र को साझा किया जिसमें उन्होंने रविवार की रात को पटाखे चलाने के सिलसिले में दर्ज मामलों और उन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिबंध के बावजूद लोग आसानी से पटाखे खरीदने में सफल रहे।
भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मंत्री राय पंजाब में पराली जलाने से रोकने में अपनी पार्टी की असफलता का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह पंजाब में जलाई जा रही पराली है लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। उच्चतम न्यायालय द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद पंजाब में दो दिन तक पराली जलाने पर रोक रही लेकिन रविवार को फिर से यह शुरु हो गया और पराली जलाने की 1,482 घटनाओं में से 982 पंजाब में हुई।’’
खुराना ने राय और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गत 15 से 20 दिन के प्रदूषण संबंधित आंकड़े जारी करने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब पटाखे नहीं फोड़े गए तब भी वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर था, वायु गुणवत्ता सूचकांक दिवाली के बाद करीब 306 है। मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि धूल से और शहर में कूड़ा जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया गया।’’
दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने राय के प्रदूषण पर दिए गए बयान को ‘शर्मनाक’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में प्रदूषण के लिए पटाखों को जिम्मेदार ठहराना मूर्खतापूर्ण है। एक सप्ताह पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से 500 था। दिवाली के बाद 296 है। अगर पटाखों से प्रदूषण होता है तो गाजा में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता। प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई होनी चाहिए।’’
मिश्रा ने रविवार को पटाखों पर रोक का उल्लंघन करने पर लोगों की सराहना की थी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘ दिल्ली पर गर्व है। यह आवाजें प्रतिकार की हैं, स्वतंत्रता और लोकतंत्र की आवाज है। लोगों ने साहसिक तरीके से अवैज्ञानिक, अतार्किक, और तानाशाही प्रतिबंध का प्रतिकार किया, दिवाली की शुभकामनाएं।’’
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावला ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘आप’ और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ हिंदुओं और दिवाली को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आप और ‘इंडिया’ गठबंधन अब हिंदुओं और दिवाली को निशाना बना रहे हैं। क्या हम हैरान हैं? ’’
पूनावला ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की चेतावनी के बावजूद दिवाली के दिन पंजाब में पराली जलाने की 900 घटनाएं हुई, ‘‘कुल मिलाकर पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं की संख्या 23 हजार से अधिक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपने पिछले नौ साल में क्या किया? श्री गोपाल राय अपनी गलतियों के लिए हिंदुओं को कोसना बंद करें।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *