देश की खबरें | बीआरएस ने विज्ञापन से आचार संहिता का उल्लंघन किया, निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 21 नवंबर कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से कुछ दिन पहले मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने उस पर निशाना साधते हुए एक विज्ञापन जारी किया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं ली गई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर रोक लगानी चाहिए और इसके लिए पार्टी की ओर से तत्काल आग्रह किया जा रहा है।
उनके अनुसार, तेलंगाना की सत्तारूढ़ बीआरएस ने कांग्रेस को घोटालों से जुड़ी पार्टी बताते हुए एक भ्रामक ई-विज्ञापन जारी किया है और उसके लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति नहीं ली गई।
उनका कहना था कि यह विज्ञापन, आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन है।
सिंघवी ने दावा किया कि यह विज्ञापन इस बात का द्योतक है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और उनके परिवार के सदस्य बौखला गए हैं क्योंकि उन्हें सामने हार दिखाई दे रही है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘केसीआर की माफिया शैली से तेलंगाना के मतदाता परिचित हो गए हैं।’’
उनके मुताबिक, विज्ञापन में भाजपा और केसीआर का गठबंधन स्पष्ट रूप से दिख रहा है क्योंकि कांग्रेस के लिए इसी प्रकार की भाजपा इस्तेमाल करती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *