नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने ‘वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ’ सम्मेलन के दूसरे ऑनलाइन संस्करण से कुछ दिन पहले मंगलवार को कहा कि भारत ने अपनी अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शाामिल करके समूह को और अधिक समावेशी बनाया है।
कांत ने एक सम्मेलन में अपने संबोधन में जी20 के नयी दिल्ली घोषणापत्र को ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए बड़े परिश्रम से प्राप्त विजय करार दिया।
उल्लेखनीय है ‘ग्लोबल साउथ’ में अल्प विकसित और विकासशील देश आते हैं जिनमें से अधिकतर दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित हैं।
इंडिया राइट्स नेटवर्क, सेंटर फॉर ग्लोबल इनसाइट्स इंडिया और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने ‘जी20 दिल्ली सम्मेलन: समावेशी विकास और ग्लोबल साउथ का उदय’ थीम पर सम्मेलन का आयोजन किया था।
कांत ने कहा, ‘‘भारत की जी20 की अध्यक्षता की जो तस्वीर मेरे दिमाग में हमेशा रहेगी वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोमोरोस के राष्ट्रपति को गले लगाने और अफ्रीकी संघ का जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में स्वागत करने की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उस एक कदम के साथ भारत ने सुनिश्चित किया कि जी20 और अधिक समावेशी संस्था बन गई है।’’