नयी दिल्ली, 13 नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 45,000 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के आरोपी पर्ल्स ग्रुप के संस्थापक निर्मल सिंह भंगू के एक कर्मचारी से 4.5 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार किया। केंद्रीय एजेंसी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी ने यह कथित रिश्वत भंगू की बेटी और दामाद को न फंसाने के लिए ली थी।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सीबीआई ने आरोप लगाया कि बाराखंभा पुलिस थाना में तैनात उप निरीक्षक राजेश यादव कथित तौर पर उसी पुलिस थाना में तैनात उप निरीक्षक वरुण चीची के निर्देश पर रिश्वत ले रहा था।
उन्होंने बताया कि सीबीआई को दी गई शिकायत में भंगू के कर्मचारी ने आरोप लगाया कि चीची ने जेल में बंद पर्ल्स ग्रुप के संस्थापक की बेटी और दामाद का नाम मामले में नहीं लाने और गिरफ्तार नहीं करने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग की।
प्रवक्ता के मुताबिक कथित मांग 10-12 दिन पहले तब की गई जब शिकायतकर्ता भंगू को दवा देने के लिए बाराखंभा पुलिस थाना गया था। भंगू को तिहाड़ जेल से थाना लाया गया था। उन्होंने बताया कि ‘‘शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त उप-निरीक्षक 25 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये का आंशिक भुगतान लेने पर सहमत हुआ।’’
प्रवक्ता ने बताया कि ‘अवैध लेन-देन’ के दिन, सीबीआई ने जाल बिछाया और यादव को चीची के निर्देश पर शिकायतकर्ता से 4.5 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों के परिसरों की तलाशी ली।
भंगू और तीन अन्य को जनवरी 2016 में आकर्षक भूमि सौदों का प्रलोभन देकर पांच करोड़ से अधिक निवेशकों से 45,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।