देश की खबरें | छठ पर्व की धूम, झारखंड के मुख्यमंत्री समेत लाखों लोगों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया

रांची/मेदिनीनगर, 19 नवंबर लोक आस्था का पर्व ‘छठ’ देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उन लाखों लोगों में शामिल रहे जिन्होंने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व में हिस्सा लिया।
इस महापर्व पर एक दुखद घटना भी सामने आई जब छठ के लिए घाट की सफाई के बाद सरायकेला-खरसवान जिले में खरखाई नदी में स्नान करते समय 23 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया।
मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ राज्य की राजधानी रांची के हटनिया तालाब में अन्य श्रद्धालुओं के साथ ‘अर्घ्य’ अर्पित किया।
इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “स्थानीय प्रशासन छठ की तैयारी कर रहा है।”
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भी लोगों को छठ की शुभकामनाएं दीं और ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।”
चार दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार को ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ और सोमवार को उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने के साथ समाप्त होगा।
लाखों श्रद्धालुओं ने तालाबों, जलाशयों और झीलों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर जलस्रोतों की सफाई की गई। रांची में नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अकेले प्रदेश की राजधानी में 72 जल निकायों की इस पर्व के लिए सफाई कराई गई।
छठ पूजा सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों के प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया है, साथ ही रांची और देवघर जिलों के संवेदनशील जल निकायों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया है।
एनडीआरएफ के निरीक्षक रविकांत ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘रांची के कांके बांध, बड़ा तालाब और धुर्वा डैम में एनडीआरएफ की तीन टीम तैनात की गई हैं, देवघर में एक टीम तैनात की गई है।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *