जरुरी जानकारी | वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के सिलसिले में जापान, सिंगापुर जाएंगे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद, 23 नवंबर जनवरी में प्रस्तावित ‘वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन’ से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 26 नवंबर से दो दिसंबर के बीच जापान और सिंगापुर जाएगा।
गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) के प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता ने बृहस्पतिवार को गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 25 नवंबर को जापान और सिंगापुर की एक सप्ताह की यात्रा पर रवाना होगा। प्रतिनिधिमंडल में गुजरात के प्रमुख उद्योगपति भी शामिल होंगे।
‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ के 10वें संस्करण का आयोजन अगले साल 10-12 जनवरी के बीच किया जाएगा। यह सम्मेलन कारोबार और सरकारों के लिए गुजरात में निवेश अवसरों का पता लगाने और साझेदारी कायम करने के एक मंच के रूप में कार्य करता है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘जापान और गुजरात के बीच सांस्कृतिक-आर्थिक संबंधों का पुल बनाने और उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्रों में गुजरात के साथ जापान की साझेदारी को मजबूती देने के लिए इस यात्रा की योजना बनाई गई है।’’
उन्होंने कहा कि जापान वर्ष 2009 से ही वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भागीदार देश के तौर पर शामिल होता रहा है। मुख्यमंत्री की यह यात्रा अगले सम्मेलन में भी जापान के सहयोग को मजबूत करने में उपयोगी होगी।
इस यात्रा के दौरान पटेल जापान में रहने वाली गुजराती समुदाय के लोगों और जापानी उद्यमियों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा वह तोक्यो में एक रोडशो भी करेंगे। एक दिसंबर को यह प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर की यात्रा पर पहुंचेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *