विदेश की खबरें | चीन पांच यूरोपीय देशों, मलेशिया के नागरिकों को बगैर वीजा के यात्रा की अनुमति देगा

फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और मलेशिया के नागरिकों को एक दिसंबर से बगैर वीजा के 15 दिनों के लिए चीन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसे परीक्षण के आधार पर शुरू किया गया है और यह एक साल प्रभावी रहेगा।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि इस कदम का उद्देश्य विदेशी नागरिकों को यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना और बाहरी विश्व के लिए उच्च स्तर पर चीन को खोलना है।
कोविड-19 महामारी को लेकर लगाई गई कड़ी पाबंदियां करीब तीन वर्षों बाद इस साल की शुरूआत में हटाई गईं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या महामारी पूर्व के स्तर पर आनी अभी बाकी है।
चीन ने पूर्व में, ब्रूनेई, जापान और सिंगापुर के नागरिकों को वीजा के बगैर सिंगापुर में प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन कोविड-19 के प्रसार के बाद इसे स्थगित कर दिया था। इसने जुलाई में ब्रूनेई और सिंगापुर के लिए बगैर वीजा के प्रवेश को बहाल किया, लेकिन अबतक जापान के लिए ऐसा नहीं किया है।
चीन में यूरोपीय संघ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने इस घोषणा का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि और भी यूरोपीय देशों के नागरिकों को जल्द ही बगैर वीजा के यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसने एक बयान में इसे व्यावहारिक प्रयास बताया, जो कारोबार के लिए विश्वास बढ़ाएगा।
सरकार अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ी रफ्तार को गति देने के लिए विदेशी निवेश चाह रही है और टेस्ला के एलन मस्क एवं एप्पल के टिम कुक सहित कुछ कारोबारी व्यापार मेलों तथा बैठकों के लिए आते रहे हैं। विदेशी पर्यटक, महामारी से पहले की तुलना में अभी बहुत कम संख्या में आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *