खेल की खबरें | कमिंस ने टीम को बदलाव के दौर में आसानी से आगे बढ़ाया: वाटसन

अहमदाबाद, 20 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दो बार के विश्व कप विजेता रहे शेन वाटसन ने कप्तान पैट कमिंस की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को अच्छी तरह से आगे बढ़ाकर देश को छठा विश्व कप दिलाया।
कमिंस कीअगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता हो और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज अपने पास बरकरार रखी हो लेकिन पिछले साल आरोन फिंच के अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर ही वनडे की कप्तानी सौंपी गई थी।
लेकिन विश्व कप से पहले उनकी टीम को भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था जिससे कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे।
वाटसन ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट के नवीनतम एपिसोड में कहा,‘‘अगर ऑस्ट्रेलिया यहां भारत में विश्व कप जीत पाया तो उसका श्रेय पैट कमिंस हो जाता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को अच्छी तरह से आगे बढ़ाया। ’’
उन्होंने कहा,‘‘वह अनुभवी कप्तान नहीं है। यहां तक की विश्व कप में आने से पहले उसने केवल कुछ अवसरों पर ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।’’
ऑस्ट्रेलिया की रविवार को यहां फाइनल में भारत पर 6 विकेट की जीत के संदर्भ में वाटसन ने कहा,‘‘उसने आज जो फैसले किये और उसकी रणनीति शानदार रही।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *