शिलॉन्ग, 22 नवंबर यात्रा एजेंसियों और होटल परिचालकों ने पूर्वोत्तर के प्रमुख गंतव्यों के लिए घरेलू हवाई किराया थाइलैंड के हवाई किराए की तुलना में महंगा होने पर खेद जताया है। उन्होंने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
यात्रा एजेंटों का दावा है कि एक दिसंबर को दिल्ली से बैंकॉक का हवाई किराया (एकतरफ़ा) 11,470 रुपये है, जबकि दिल्ली से शिलॉन्ग का हवाई किराया लगभग 14,974 रुपये है।
बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार के दौरान बी2बी बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि दिल्ली/मुंबई से बैंकॉक का हवाई किराया शिलॉन्ग या अगरतला या किसी अन्य राज्य की राजधानी की तुलना में सस्ता है।
गुवाहाटी स्थित एक यात्रा परिचालक ने कहा, ‘‘हम इस बात को समझते हैं कि ऐसा बैंकॉक जाने वाले यात्रियों की संख्या के कारण है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार हस्तक्षेप करे और इसपर रोक लगाए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की तुलना में घरेलू किराया महंगा होना अनुचित है।’’
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में 16 परियोजनाओं के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है। इसके अलावा 15 अन्य परियोजनाएं स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत विकसित की जा रही हैं।