देश की खबरें | दिल्लीः नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बेहोश हो गए यात्री की सीआईएसएफ के जवान ने बचाई जान

नयी दिल्ली, 24 नवंबर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बेहोश हो गए यात्री को तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देकर जान बचाई। बल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
किसी व्यक्ति के बेहोश हो जाने पर सीपीआर दिया जाता है जिसमें पीड़ित के सीने पर हाथ से दबाव देने के साथ-साथ मुंह से सांस दी जाती है।
यह घटना बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर नेहरू प्लेस स्टेशन पर हुई।
व्यक्ति स्टेशन के निकास मार्ग पर स्वचलित सीढ़ियों के पास बेहोश हो गया था जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मंटू कुमार ने तुरंत सीपीआर दिया जिससे वह होश में आ गया।
अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने स्टेशन पर बुलाया था।
बल के प्रवक्ता ने कहा,”सीआईएसएफ हर समय यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *