Delhi: खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र मामले में हरियाणा का युवक हिरासत में, पंजाब में छापेमारी जारी

नयी दिल्ली, 21 नवंबर : दिल्ली में करीब दो महीने पहले एक फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हरियाणा से एक युवक को हिरासत में लिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को लेकर संदेह है कि उसी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली एवं देश के अन्य हिस्सों में इस तरह के चित्र उकेरे थे. पन्नू प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पंजाब में छापेमारी जारी है. कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और भारत विरोधी नारे लिखे पाए जाने के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *