देश की खबरें | डीडवाना: मंदिर में शीश नवाते और तेजा जी का जयकारा लगाते यूनुस खान भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बने

(अनवारुल हक)
डीडवाना (राजस्थान), 19 नवंबर राजस्थान के डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री यूनुस खान गांव-गांव लोगों से समर्थन मांगने के साथ ही मंदिर के सामने शीश नवाना और तेजा जी महाराज का जयकारा लगाना नहीं भूलते। उनके आक्रामक चुनाव अभियान ने इस विधानसभा क्षेत्र में न सिर्फ मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले खान भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
कांग्रेस ने इस सीट से अपने वर्तमान विधायक चेतन डूडी को टिकट दिया है तो भाजपा ने जितेंद्र सिंह जोधा को उम्मीदवार बनाया है।
यूनुस खान डीडवाना के हर गांव एवं ढाणी (खेतों में बसावट) में जाने पर वहां के मंदिर में शीश नवाते हैं और लोगों से समर्थन मांगते हैं।
वह अपने भाषण की शुरुआत में तेजा जी महाराज का जयकारा भी लगाते हैं। वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता हैं जिन्हें समाज के कई वर्गों विशेषकर जाट समुदाय में पूजा जाता है।
खान का कहना है कि वह ‘सर्वसमाज के जनसेवक’ के रूप में लोगों के बीच हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-‘ से कहा, “मेरे साथ डीडवाना की 36 बिरादरी खड़ी है। मैं सर्वसमाज, सर्वधर्म के जनसेवक के रूप में लोगों के बीच हूं। मुझे यकीन है कि जनता इस चुनाव में एक बार फिर समर्थन देगी।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *