जरुरी जानकारी | अरुणाचल प्रदेश में 40,000 करोड़ रुपये की दो एसजेवीएन परियोजनाओं की डीपीआर को मंजूरी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने लगभग 40,000 करोड़ रुपये की दो जलविद्युत परियोजनाओं के लिए एसजेवीएन लिमिटेड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अपनी मंजूरी दे दी है।
एसजेवीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जहां एटालिन जलविद्युत परियोजना(एचईपी) 3,097 मेगावाट की है, वहीं अट्टुनली एचईपी 680 मेगावाट की है।
कंपनी ने कहा, “सीईए ने 3,097 मेगावाट एटालिन एचईपी और 680 मेगावाट अटुनलि एचईपी की डीपीआर की सहमति दे दी है। सीईए ने उक्त सहमति की वैधता भी बढ़ा दी है।”
मार्च, 2022 के मूल्य स्तर पर एटालिन एचईपी की परियोजना लागत 32,813 करोड़ रुपये है और अटुनली एचईपी के लिए यह 6,866 करोड़ रुपये है।
एटालिन एचईपी देश में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है।
अगस्त, 2023 में इन पांच जलविद्युत परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए कंपनी और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *