देश की खबरें | चेन्नई हवाई अड्डा के टर्मिनल-चार का प्रायोगिक परिचालन शुरू

चेन्नई, 14 नवंबर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने चेन्नई हवाई अड्डा के टर्मिनल-चार का प्रायोगिक परिचालन मंगलवार को प्रारंभ किया और इस दौरान घरेलू उड़ानें शुरू की गईं। यहां नियमित घरेलू उड़ान सेवा 15 नवंबर को शुरू की जाएगी।
प्रायोगिक परिचालन के तहत, एयर इंडिया की एक उड़ान 148 यात्रियों को लेकर पोर्ट ब्लेयर से यहां पहुंची। इसके बाद यह विमान 152 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु रवाना हो गया।
नए टर्मिनल से सेवाओं की शुरुआत के अवसर पर हवाई अड्डा के निदेशक सी वी दीपक ने एयर इंडिया की उड़ान के पहले यात्री को बोर्डिंग पास सौंपा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यात्री सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन के चरण-एक का अप्रैल में उद्घाटन किया था।
इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन के बनने से हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 2.3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 30 करोड़ यात्री प्रति वर्ष हो जाएगी।
चेन्नई हवाई अड्डा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एयर इंडिया की ओर से परिचालन संबंधी परीक्षण 14 नवंबर को किया गया और नियमित तौर पर घरेलू उड़ान सेवा 15 नवंबर से शुरू की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *