जरुरी जानकारी | ‘अकाउंट एग्रीगेटर’ के पास ग्राहकों का वित्तीय डेटा पूरी तरह सुरक्षित: सीतारमण

नयी दिल्ली, 23 नवंबर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘अकाउंट एग्रीगेटर’ (एए) के साथ साझा किया गया ग्राहकों का डेटा भारत में पूरी तरह सुरक्षित है।
अकाउंट एग्रीगेटर ऐसी वित्तीय इकाइयां हैं जो ग्राहकों की सहमति होने पर उनका डेटा वित्तीय सूचना प्रदाताओं (एफआईपी) से लेकर वित्तीय सूचना उपयोगकर्ताओं (एफआईयू) के साथ साझा करती हैं।
सीतारमण ने अकाउंट एग्रीगेटर योजना की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए कहा, ‘‘यह उतना नहीं है जितना मैं चाहती हूं। यह बेहतर हो सकता है। इसका मतलब है कि या तो इस बारे में समुचित जागरूकता नहीं पैदा हो पाई है या फिर इस प्रौद्योगिकी को अधिक सरल बनाने की जरूरत है।’’
उन्होंने यहां आयोजित ‘डेट विद टेक’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के बैंकों ने एक बार मेरे साथ इसकी समीक्षा की है। बैंक इस योजना के सदस्य या हिस्सा बन गए हैं और वास्तव में इससे मदद मिली है।’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों का उत्साह बढ़ाने पर ही यह योजना हर ग्राहक तक पहुंच सकेगी।
वित्त मंत्री ने ग्राहकों के डेटा या ब्योरे की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंताओं को दूर करते हुए कहा, ‘‘शुरुआत में ऐसी आशंकाएं थीं कि अकाउंट एग्रीगेटर डेटा बैंक पर कब्जा कर लेंगे। लेकिन वे इस डेटा को अपने पास नहीं रख सकते हैं। वे सिर्फ इसे आगे बढ़ाने का जरिया हैं। न तो लाभार्थी ग्राहक और न ही बैंक ऐसा कर सकते हैं।’’
सीतारमण ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के लिए सार्वजनिक मंच बनाने के पीछे सरकार की सोच ग्राहक डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस क्षण आप अपना डेटा देने के लिए तैयार होंगे उसे किसी गतिरोध के बगैर साझा किया जाएगा। डेटा सुरक्षा के संदर्भ में मैं भारतीय नागरिकों को यह भरोसा दिला सकती हूं कि आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।’’
भारत में बीमा उत्पादों की सीमित जनसंख्या तक पहुंच होने के मुद्दे पर सीतारमण ने कहा कि बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों ने कई तरह की पहल की हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *