जरुरी जानकारी | फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन 6.11 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 23 नवंबर कलम बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन 6.11 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,44,13,188 शेयरों की पेशकश की गयी है। इसके मुकाबले 8,80,71,669 शेयरों के लिये बोलियां आई हैं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 10.04 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 7.14 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 1.36 गुना अभिदान मिला है।
फ्लेयर राइटिंग ने आईपीओ के तहत 292 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये हैं। वहीं बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह ने 301 करोड़ रुपये के शेयर रखे हैं।
आईपीओ के लिये कीमत दायरा 288-304 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 178 करोड़ रुपये जुटाये थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *