देश की खबरें | किसी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार पूरी तरह महिलाओं ने संभाला कामकाज: आयोग

नयी दिल्ली, 17 नवंबर निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को कहा कि देश के चुनावी इतिहास में पहली बार किसी एक विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह महिलाओं की टीम ने संभाला।
आयोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज रायपुर (उत्तर) के 201 बूथों पर हुए मतदान का जिक्र कर रहा था।
आयोग ने कहा कि देश के इतिहास में किसी विधानसभा सीट पर ऐसा पहली बार हुआ है। उसने बताया कि इन 201 बूथ पर 1,046 महिला कर्मी तैनात थीं।
आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘पूरी तरह महिलाओं के प्रबंधन वाले इन मतदान केंद्रों ने सभी मतदाताओं, खासकर महिलाओं और तृतीय लिंगी मतदाताओं को सहजता और सुरक्षा की भावना महसूस कराई।’’
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए भी आज मतदान हुआ।
मध्य प्रदेश के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के सोनेवानी मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ जहां सभी 42 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 26 महिलाएं और 16 पुरुष हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *