विदेश की खबरें | भारत से राहत सामग्री की चौथी खेप भूकंप प्रभावित नेपाल पहुंची

काठमांडू, 21 नवंबर सुदूर पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप आने के तीन सप्ताह बाद मंगलवार को नेपाल को भूकंप प्रभावित लोगों के वास्ते भारत से आपात चिकित्सा सहायता एवं उपकरणों की चौथी खेप मिली। इस भूकंप के कारण 150 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी।
जरूरत की घड़ी में नेपाल के लोगों की सबसे पहले मदद करने वाले के रूप में भारत ने ‘मानवीय सहायता’ के तौर पर इस हिमालयी राष्ट्र को तीन नवंबर के बाद से नियमित सहायता भेजी है। तीन नवंबर को नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिलों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की जान चली गयी थी और 260 से अधिक लोग घायल हो गये थे।
अप्रैल, 2015 के भूकंप के बाद तीन नवंबर के इस भूकंप में नेपाल में सबसे अधिक जान-माल को नुकसान पहुंचा है। सात नवंबर को चार से अधिक तीव्रता के भूकंप के झटकों से कम से कम 16 लोग घायल हो गये थे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ भूकंप प्रभावित परिवारों के लिए महत्वपूर्ण दवाइयों और उपकरणों समेत राहत सहायता की चौथी खेप नेपाल पहुंच गयी। नेपाल में लोगों की सहायता के लिए भारत के मानवीय प्रयास जारी हैं।’’
उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही नेपाल अधिकारियों को सौंपी जा रही राहत सामग्री की तस्वीर भी साझा की।
जाजरकोट जिले में जबर्दस्त ठंड के चलते पिछले सप्ताह दो महिलाओं समेत पांच बुजुर्गों की जान चली गयी, जो अस्थायी तंबुओं में ठहरे हुए थे। उसी के बाद सहायता की यह चौथी खेप भेजी गयी है। इन लोगों के घर विनाशकारी भूकंप के कारण रहने योग्य नहीं रह गये हैं। भूकंप में करीब 8000 सरकारी और निजी मकान क्षतिग्रस्त हो गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *