देश की खबरें | राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री निवास पर पटनायक से भेंट करने पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन : कांग्रेस

भुवनेश्वर, 10 नवंबर विपक्षी कांग्रेस ने ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पर बिना किसी उचित वजह के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निवास पर जाने और उनसे भेंट करने को लेकर प्रोटोकॉल (नियमों) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंचानन कानूनगो ने आरोप लगाया कि नवनियुक्त राज्यपाल दास ने एक दिन पहले ही मुख्यत्रमंत्री से उनके सरकारी आवास नवीन निवास पर भेंट की थी।
प्रदेश कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष कानूनगो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से उनके निवास पर भेंटकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राज्यपाल ओडिशा लौटे और वह मुख्यमंत्री के आवास पर गये। एक राज्यपाल को तब तक मुख्यमंत्री से मिलने नहीं जाना चाहिए जब तक मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य मुद्दे जैसी आपातस्थिति न हो।’’
राजभवन से जवाब देने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि राज्यपाल को नवीन निवास जाने की क्या जरूरत थी ।
कानूनगो ने कहा, ‘‘क्या आप प्रधानमंत्री का अत्यावश्यक संदेश देने मुख्यमंत्री निवास गये थे, या फिर मुख्यमंत्री बहुत बीमार हैं या आप दिवाली का उपहार देने गये थे। राजभवन या उनके सचिवालय को यह स्पष्ट करने की जरूरत है।’’
दास के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्ववर्ती ट्विटर) हैंडल गवर्नर ओडिशा की तरफ से पोस्ट किया गया, ‘‘माननीय राज्यपाल श्री रघुवर दास ने आज नवीन निवास पर मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विस्तार से ओडिशा के विकास पर चर्चा की तथा राज्य की सेवा के लिए, मुख्यमंत्री के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं सक्रिय जीवन की कामना की।’’
पटनायक ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओडिशा के राज्यपाल श्री रघुवर दास से भेंटकर खुशी हुई। हमने ओडिशा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और मैं राज्य और यहां की जनता के कल्याण के लिए उसनके साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं।’’
कांग्रेस नेता के बयान पर विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने कहा कि कांग्रेस ऐसा बयान देकर राजनीति कर रही है।
मांझी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने शिष्टाचार भेंट की है। इस विषय पर अधिक चर्चा नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस राजनीति कर रही है।’’
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने कहा, ‘‘राज्य के प्रमुख को दिवाली की बधाई देने में समस्या कहां है ।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *