देश की खबरें | हमास के हमले ने इजराइल को रणनीतिक स्तर पर चौंका दिया: उजी अराद

बेंगलुरु, 18 नवंबर इजराइल के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार उजी अराद ने शनिवार को कहा कि पश्चिम एशिया में मौजूदा संकट वैश्विक जोखिम को रेखांकित करता है क्योंकि यह केवल इजराइल को ही नहीं बल्कि जिहादी समूहों के हमलों से त्रस्त हर लोकतांत्रिक देश को प्रभावित करता है।
इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के पूर्व निदेशक ने ‘सिनर्जी कॉन्क्लेव’ में वैश्विक जोखिमों और खुफिया जानकारी संबंधी एक सत्र में इस बात पर जोर दिया कि संघर्ष को टालने में खुफिया एजेंसी की विफलता का दूरगामी प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया के संकट को एक ‘‘वैश्विक संकट’’ कहा जाना चाहिए क्योंकि ‘‘इसके बढ़ने की आशंका है।’’
अराद ने कहा, ‘‘इस अप्रत्याशित हमले ने इजराइल को रणनीतिक स्तर पर अचंभित कर दिया। इस हमले की प्रकृति उस इजराइली खुफिया व्यवस्था की स्थिति पर प्रकाश डालती है, जो हमले का पहले से पता लगाने में विफल रही। इसके परिणामस्वरूप, इजराइल को रणनीतिक तौर पर न सोचने का नतीजा भुगतना पड़ रहा है।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘‘अचानक किया गया यह हमला और इसके परिणाम उनकी प्रणाली की असफलता को रेखांकित करते हैं। हमने इस तरह के हमले का मुकाबला करने के लिए आवश्यक चेतावनी देने वाले अपने तकनीकी साधनों के महत्व को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। हमारे पास पर्याप्त खुफिया जानकारी नहीं थी।’’
फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था, जिसमें कम से कम 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 240 अन्य लोगों को बंधक बना दिया गया था।
अराद ने कहा, ‘‘हम दुश्मन को पहचानने में भी असफल रहे। हमने इन जिहादी समूहों के चरित्र को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।’’
उन्होंने इस बात को दोहराया कि इस संकट ने एक वैश्विक जोखिम पैदा किया है। उन्होंने कहा कि यह संकट न केवल इजराइल को, बल्कि हर उस लोकतांत्रिक देश को भी प्रभावित करता है जो इस तरह के हमलों का शिकार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *