देश की खबरें | असम में 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त, चार धरे गये

गुवाहाटी, 17 नवंबर असम की राजधानी दिसपुर में दो अलग-अलग अभियानों में चार व्यक्तियों के पास से 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
असम पुलिस के प्रवक्ता प्रणवज्योति गोस्वामी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और कामरूप जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को मणिपुर के चूराचंद्रपुर से आ रहे एक वाहन को पकड़ा और तलाशी के बाद उससे 1.35 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जो 98 पैकेट में गाड़ी में छुपा कर रखी गयी थी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत की अगुवाई में पुलिस टीम ने कामरूप जिले के अमीनगांव में जांच-चौकी स्थापित की और मौके से मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गोस्वामी ने कहा, ‘‘ यह मादक पदार्थ जब बरामद किया गया, तब उसे निचले असम के एक जिले में ले जाया जा रहा था। एसटीएफ थाने में जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ का कुल मूल्य करीब 11 करोड़ रुपये है।
गोस्वामी ने बताया कि एक अन्य मामले में गुवाहाटी के खानपारा में एसटीएफ ने छापा मारा और दो ‘महिला मादक पदार्थ तस्करों को’ पकड़ा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से शीशियों में रखी 54.5 ग्राम हेरोइन, 5680 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो के मानकों के अनुसार जब्त मादक पदार्थ करीब 44 लाख रुपये का होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *