हैदराबाद, 22 नवंबर क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार को लेकर जारी राजनीतिक विवाद को नया मोड़ देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि वह मैच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर खेला गया था।
शर्मा यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने वालों के साथ “मिली हुई” हैं।
उन्होंने कहा कि वह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड) से कहना चाहेंगे कि उसे भविष्य में सुनिश्चित करना चाहिए कि फाइनल मैच ऐसे किसी दिन आयोजित नहीं किया जाए जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो।
शर्मा ने कहा, “उस दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच हुआ। हम हर मैच जीत रहे थे। लेकिन फाइनल हार गए। उसके बाद मैंने आकर देखा। वह दिन क्या था? हम क्यों हार गए? हम हिंदू हैं और मैं दिन के अनुसार चलता हूं। मैंने देखा कि विश्व कप फाइनल ऐसे दिन खेला गया था, जब इंदिरा गांधी की जयंती भी थी।”
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ और देश हार गया। इसलिए मैं बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि फाइनल हो तो हिसाब कर लें…।’’
शर्मा ने हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “पीएम का अर्थ पनौती मोदी” वाली टिप्पणी का कोई जिक्र नहीं किया।