जरुरी जानकारी | ग्राहकों से जुड़ी जानकारी में सेंध लगने के दावे की जांच जारी: आईएचसीएल

नयी दिल्ली, 23 नवंबर टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आंकड़ों में सेंध लगने के दावों की जांच कर रही है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि जो आंकड़े होने का दावा किया जा रहा है, वे गैर-संवेदनशील प्रकृति के हैं और इसमें सुरक्षा मुद्दे का कोई संकेत नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताज होटल ‘डाटाबेस’ से 15 लाख उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी में सेंध लगी है। यह अब 5,000 डॉलर में खरीदने के लिये ‘डार्क वेब’ पर उपलब्ध है।
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘हमें किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जो कुछ ग्राहकों से जुड़े आंकड़ें अपने नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है। ये आंकड़े या जानकारी गैर-संवेदनशील प्रकृति की है।’’
प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों से जुड़े आंकड़ों की सुरक्षा कंपनी के लिये सबसे महत्वपूर्ण है। ‘‘हम इस दावे की जांच कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी प्रणाली की लगातार निगरानी कर रहे हैं। इससे किसी मौजूदा या चल रहे सुरक्षा मुद्दे या कारोबार संचालन पर प्रभाव का कोई संकेत नहीं है।’’
आईएचसीएल ताज, विवांता और जिंजर सहित अन्य ब्रॉन्ड के तहत कई होटल चलाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, डीएनए-कूकीज नाम का एक अज्ञात व्यक्ति 5,000 डॉलर में सदस्यता पहचान पत्र, पता, फोन नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी वाले आंकड़े बेचने की पेशकश कर रहा है।
ग्राहकों का आंकड़ा 2014 से 2020 तक का है।
बयान के अनुसार, साइबर सुरक्षा पर नजर रखने वाला और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) को आंकड़ों में सेंध लगने के बारे में जानकारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *