देश की खबरें | आईएसआईएस जबलपुर मॉड्यूल मामला : एनआईए ने चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए

नयी दिल्ली, 22 नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने वैश्विक आतंकवादी समूह आईएसआईएस के जबलपुर मॉड्यूल के सदस्यों द्वारा रची गई एक हिंसक साजिश से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह साजिश इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) द्वारा अपनी जमीनी ‘दावाह’ कार्यक्रम और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के प्रयास से संबंधित है
एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) की संबंधित धाराओं के तहत मई में तीन आरोपियों सयैद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था।
प्रवक्ता ने बताया कि चौथा आरोपी काशिफ खान को एनआईए ने अगस्त में गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मध्यप्रदेश की एक विशेष अदालत में दाखिल किए आरोपपत्र में चारों आरोपियों के नाम दर्ज हैं।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन की विचारधारा से प्रेरित थे और वे कई दिग्गज नेताओं सहित लोकतांत्रिक संगठनों व व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
प्रवक्ता ने बताया, ”मॉड्यूल स्थानीय धार्मिक स्थलों व घरों में बैठकें कर रहा था और आईएसआईएस नेतृत्व की छत्रछाया में हिंसक हमलों को अंजाम देकर देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *