खेल की खबरें | इस्राइली फुटबॉल टीम के कप्तान ने हंगरी में मैच से पहले अपह्र्त बच्चे का जूता दिखाया

टीम के कप्तान एली दासा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में एक छोटा सा जूता पत्रकारों को दिखाया । हंगरी के इस छोटे से गांव में इस्राइली टीम बुधवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ यूरो 2024 क्वालीफायर मैच खेलेगी ।
कप्तान ने कहा ,‘‘ इस समय कुछ कहना मुश्किल है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी को इस जूते की कहानी पता होगी । यह बच्चा इस समय गाजा पट्टी पर अपने परिवार के सात लोगों के साथ है । उसके घर से यही मिला । हम उसका इंतजार कर रहे हैं ।’’
यह कहकर वह उठकर चले गए ।
यह जूता इस्राइल के बीरी किबुज से लाया गया है जहां आठ बरस के नेव शोहाम और उसके सात रिश्तेदारों का सात अक्टूबर को अपहरण किया गया । हमले के दौरान बच्चे के परिवार के तीन सदस्य मारे गए थे ।
इस्राइल और स्विटजरलैंड का मैच 12 अक्टूबर को तेल अवीव में होना था लेकिन युएफा ने सुरक्षा कारणों से इस्राइल से सारे मैच हटा दिये थे ।
एपी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *