टीम के कप्तान एली दासा ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में एक छोटा सा जूता पत्रकारों को दिखाया । हंगरी के इस छोटे से गांव में इस्राइली टीम बुधवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ यूरो 2024 क्वालीफायर मैच खेलेगी ।
कप्तान ने कहा ,‘‘ इस समय कुछ कहना मुश्किल है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी को इस जूते की कहानी पता होगी । यह बच्चा इस समय गाजा पट्टी पर अपने परिवार के सात लोगों के साथ है । उसके घर से यही मिला । हम उसका इंतजार कर रहे हैं ।’’
यह कहकर वह उठकर चले गए ।
यह जूता इस्राइल के बीरी किबुज से लाया गया है जहां आठ बरस के नेव शोहाम और उसके सात रिश्तेदारों का सात अक्टूबर को अपहरण किया गया । हमले के दौरान बच्चे के परिवार के तीन सदस्य मारे गए थे ।
इस्राइल और स्विटजरलैंड का मैच 12 अक्टूबर को तेल अवीव में होना था लेकिन युएफा ने सुरक्षा कारणों से इस्राइल से सारे मैच हटा दिये थे ।
एपी