देश की खबरें | हमास के निंदनीय हमले के बाद इजराइल की कार्रवाई भी ‘नरसंहार’ ही है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 नवंबर कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि हमास के निंदनीय हमले के बाद इजराइल की कार्रवाई भी ‘‘नरसंहार’’ ही है और कहा कि दुनिया हजारों निर्दोष लोगों की हत्या और जातीय सफाये को चुपचाप नहीं देख सकती।
विपक्षी दल ने क्षेत्र में तत्काल संघर्ष विराम और तनाव कम करने का आह्वान किया।
कांग्रेस ने कई प्रभावशाली देशों पर उनके ‘‘दोहरे मापदंडों’’ के लिए भी निशाना साधा और कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि ये देश हमेशा अपनी सुविधा के हिसाब से मानवाधिकार और न्याय की बात करते हैं और इजराइल की कार्रवाई को अपना समर्थन दे रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘यूक्रेन और गाजा में लागू किये जा रहे दोहरे मापदंड स्पष्ट हैं।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भारत सरकार से आग्रह करती है कि वह अमेरिका, इजराइल और यूरोपीय संघ की सरकारों पर दबाव बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करे ताकि वे गाजा में इजराइल द्वारा की जा रही हिंसा को रोकने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर सकें।
रमेश ने कहा, ‘‘अपने नागरिकों पर हमास के निंदनीय हमले के बाद इजराइल की कार्रवाई नरसंहार है। नागरिकों, महिलाओं और बच्चों, अस्पतालों और आश्रय स्थलों को निशाना बनाना मानवता के मूल्यों और युद्ध के हर अंतरराष्ट्रीय मानदंड का उल्लंघन है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह समय की मांग है कि तनाव कम किया जाए और तुरंत संघर्ष विराम की घोषणा की जाए।’’
रमेश ने पूछा, ‘‘हमारी सामूहिक चेतना को जगाने से पहले और कितनी जानें लेनी होंगी।’’
उन्होंने कहा कि ईंधन, बिजली, औषधियां, अचेत करने वाली एनेस्थीशिया की दवाएं और मानवीय सहायता को कई हफ्तों तक अवरुद्ध करने के बाद, अब अस्पतालों को सैन्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *