विदेश की खबरें | जयशंकर ने ब्लेयर से मुलाकात की; द्विपक्षीय मुद्दों, प.एशिया में स्थिति पर चर्चा की

लंदन, 13 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को यहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मुलाकात की और पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका की स्थिति सहित विभिन्न द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा करने और ‘‘मैत्रीपूर्ण संबंधों पर नये सिरे से जोर’’ देने के लक्ष्य के साथ ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लयेर से मिलकर अच्छा लगा। हमने द्विपक्षीय संबंधों,पश्चिम एशिया और अफ्रीका में स्थिति पर चर्चा की।’’
ब्लेयर 1997 से 2007 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय संघ और रूस की भागीदारी वाले समूह ‘मिडिल ईस्ट क्वार्टेट’ में दूत के तौर पर भी सेवा दी थी।
इस समूह का गठन इजराइल-फलस्तीन शांति समझौते में मध्यस्थता करने के लिए किया गया था, लेकिन यह हाल के वर्षों में अधिकतर निष्क्रिय रहा है।
इजराइली मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तेल अवीव, ब्लेयर को युद्धग्रस्त गाजा पट्टी के लिए मानवीय समन्वयक नियुक्त करना चाहता है।
रविवार को, ब्रिटेन के मुख्यमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘10, डाउनिंग स्ट्रीट‘ में दिवाली की चाय पर जयशंकर एवं उनकी पत्नी क्योको जयशंकर की मेजबानी की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *