देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर : कठुआ में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों समेत चार लोगों की मौत

जम्मू, 20 नवंबर जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखनपुर में दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे राजबाग के शबे चेक गांव के रहने वाले सुरजीत कुमार (40) और उनकी बेटी सोनाली (11) की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि वे पठानकोट से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी जम्मू की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में एक महिला और उनकी पोती की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को राजमार्ग पर सदके चेक के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने महिला और उनकी पोती को टक्कर मारी थी।
अधिकारी के मुताबिक, सात वर्षीय समीरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्ची की दादी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि ऊधमपुर में रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के समीप गरनाई में दो निजी गाड़ियों की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *