भोपाल, 11 नवंबर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में ‘लाडली बहना’ योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का कोई जिक्र नहीं है जबकि कई वादे कांग्रेस की घोषणाओं की नकल किए गए हैं।
भाजपा ने दिन के दौरान अपना 96 पन्नों का घोषणापत्र या ‘संकल्प पत्र’ जारी किया, जिसमें अन्य बातों के अलावा, लाडली बहना और उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों के लिए 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने और गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा देने के वादों को शामिल किया गया है।
गेहूं और धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने, लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए घर और गरीब छात्रों के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा अन्य प्रमुख वादों में शामिल हैं।
वर्तमान में, लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1,250 रुपये मिलते हैं, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में कहा है कि इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
कमलनाथ ने कहा, ‘‘झूठ बोलने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है। शिवराज जी, आपने मध्य प्रदेश का कोई भी शहर या कस्बा नहीं छोड़ा है जहां आपने अपनी बहनों को (लाडली बहना योजना के तहत) 3,000 रुपये देने का वादा करते हुए होर्डिंग्स और बैनर नहीं लगाए हों। लेकिन, आज जब आपने संकल्प पत्र जारी किया, तो आपने (इस पर) कोई घोषणा नहीं की।’’
कमलनाथ ने महिलाओं से कहा कि वे चिंता न करें क्योंकि कांग्रेस सत्ता में आएगी और उन्हें ‘नारी सम्मान योजना’ के तहत प्रति माह 1,500 रुपये देगी और एक जनवरी से उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी प्रदान करेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने, दो लाख रिक्त पद भरने, 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट आधी दर पर देने और पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने का वादा किया है।
कमलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आप इन मुद्दों पर क्या कर रहे हैं? मैं जानता हूं कि आपने अपने शासन के 18 वर्षों में मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है और आज भी नहीं देंगे। लेकिन मध्य प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी।’’
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को प्रति बोरी 4,000 रुपये, महिलाओं की शादी के लिए 1.01 लाख रुपये, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और लड़कियों और गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा की कांग्रेस की घोषणाओं की नकल की है।
मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।