मांड्या, 10 नवंबर : कर्नाटक के मांड्या जिले में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार कर उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह घटना मद्दुरु शहर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई और गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुनीथ, मंजूनाथ और सिद्दराजू के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार पिछले महीने मैसूरु में दशहरा समारोह के दौरान पुनीत की पीड़िता से दोस्ती हुई थी और बाद में वे एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ हो गए.
पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को वह उसे मद्दुरु के एक लॉज में ले गया. जहां उसने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर बलात्कार किया. अपराध करने के साथ उन्होंने उस कृत्य का एक वीडियो पीड़िता को भेजा. परेशान पीड़िता ने आपबीती अपने माता-पिता के साथ साझा की जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.