देश की खबरें | केरल विस्फोट: यहोवा साक्षी समुदाय के लोगों ने सुरक्षा उपाय बढ़ाए

तिरुवनंतपुरम, 21 नवंबर केरल में 29 अक्टूबर को हुए भयावह बम विस्फोटों के बाद अब तक परेशानियों से जूझ रहे अल्पसंख्यक धार्मिक समूह यहोवा साक्षी के सदस्यों ने कहा कि वे अपनी सभी सभाओं चाहे ये छोटी हो या बड़ी, में अपने सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बेंगलुरू में यहोवा साक्षी समुदाय के राष्ट्रीय मुख्यालय में लोक सूचना विभाग के स्टाफ सदस्य सतीश जोसफ ने कहा कि वे इस समूह के अनुयायियों की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस से मदद लेने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि केरल में समुदाय के सदस्य पिछले महीने कोच्चि में अपनी प्रार्थना सभा में हुए विस्फोटों के सदमे से अभी तक नहीं उबर पाए हैं जिनमें छह लोग मारे गए थे। प्रार्थना सभा में करीब 2300 लोग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इन विस्फोटों से प्रभावित लोगों को पर्याप्त मदद देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
कथित रूप से समूह के एक असंतुष्ट सदस्य द्वारा किए गए अनेक विस्फोटों में एक परिवार के तीन सदस्यों समेत छह लोगों की मृत्यु हो गई थी जिनमें 12 साल की एक लड़की शामिल थी। विस्फोटों में अनेक लोग घायल हो गये।
समूह के सदस्यों ने कहा, ‘‘29 अक्टूबर, 2023 की तारीख को हम आसानी से नहीं भुला सकते।’’
विस्फोटों के बाद समूह यह सुनिश्चित करने को विशेष कदम उठा रहा है कि उन्हें फिर से ऐसा दिन नहीं देखना पड़े।
जोसफ ने कहा, ‘‘इस समय भारत में हमारे सभी धार्मिक समागमों में हमने डोर स्कैनर, सामान की जांच करने वाले उपकरण और मेटल डिटेक्टर लगाए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने निजी सुरक्षा एजेंसियों की भी सेवाएं ली हैं। वे सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात करेंगे।’’
यहोवा साक्षी ईसाई धर्म का ही एक संप्रदाय है जिनकी धार्मिक मान्यताएं मुख्यधारा से अलग हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *