देश की खबरें | प्रधानमंत्री की तरह ईडी भी भाजपा की स्टार प्रचारक है : खरगे

ग्वालियर, सात नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मौजूदा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का “स्टार प्रचारक” है।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले यहां एक जनसभा में उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग भी भाजपा की ओर से मैदान में हैं।
खरगे ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के पास एक उम्मीदवार (प्रति निर्वाचन क्षेत्र) है, लेकिन भाजपा के पास चार हैं। एक (पार्टी) उम्मीदवार है जो दिखाई दे रहा है, लेकिन तीन अन्य हैं जो अदृश्य हैं….ईडी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह एक स्टार प्रचारक की तरह प्रचार कर रहा है। दूसरा उम्मीदवार है सीबीआई, जो (प्रतिद्वंद्वी) उम्मीदवारों को कमजोर करने के लिए उनके पीछे भी जाती है और तीसरा उम्मीदवार है आयकर।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इन तीनों के अलावा, मोदी और (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह) चौहान भी हैं…वे प्राचीन समय के नहीं बल्कि आज के ‘पांच पांडव’ की तरह हैं, जो हमें हराने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमें उन्हें सबक सिखाना होगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में चुनाव होने के कारण ईडी वहां पार्टी के नेताओं को परेशान कर रहा है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धमकी दे रहा है।
उन्होंने कहा, ”यह कोई लोकतांत्रिक तरीका नहीं है और न ही बराबरी का मौका है, लेकिन यह डराना-धमकाना चल रहा है।”
पिछले हफ्ते ईडी ने दावा किया था कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ का बयान दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया और यह ‘जांच का विषय’ है।
‘कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया’–यह पूछने वाले भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने देश और उसके संविधान को बचाया है, जिसके कारण वे मुख्यमंत्री बने हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ इन भाजपा नेताओं ने देश के लोकतंत्र और आजादी के लिए लड़ाई नहीं बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया है। अगर हमने प्रयास नहीं किया होता तो देश की तस्वीर कुछ और होती।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा “भ्रष्टाचार, किसान आत्महत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कुपोषण और बेरोजगारी में नंबर एक” है लेकिन कांग्रेस इसमें बदलाव लाएगी।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल और देश में दस साल तक सत्ता में रहे और खुद को डबल इंजन सरकार कहते हैं लेकिन वे राज्य के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *