कोझिकोड, 11 नवंबर केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने युद्ध से तबाह फलस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए शनिवार को यहां एक विशाल रैली आयोजित की और इजराइल समर्थक कथित रुख को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
केरल के मुख्यमंत्री एवं माकपा के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन ने कहा कि वाम दल सही और गलत के बीच लड़ाई के दौरान तटस्थ नहीं रहेंगे और फलस्तीन के लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
विजयन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मानवता के खिलाफ रुख अपनाया है और केंद्र सरकार भारतीय लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित नहीं करती।
विजयन ने यहां विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिन्होंने मणिपुर में हमारे भाइयों का साथ देने से इनकार कर दिया, उन्होंने नरसंहार के रास्ते पर आगे बढ़ रही इजराइली सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करने में एक सेकंड भी नहीं लगाया।”
इजराइल सरकार और भारत में भाजपा पर हमला बोलते हुए विजयन ने कहा कि दोनों हिटलर की तरह ”नस्लीय कट्टरता से प्रेरित” हैं।
सात अक्टूबर को हमास के अचानक हमले के बाद इजराइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजराइल के जवाबी हमलों में गाजा में 11 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर फलस्तीनी नागरिक हैं।