जयपुर, 22 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर राजसथान की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसने राज्य की साख को जो नुकसान पहुंचाया है उसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘अब यह मोदी की गारंटी है कि हम आने वाले वर्षो में राजस्थान को एक नयी ऊंचाई पर लेकर जायेंगे।’’
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले राज्य की जनता को लिखे एक खुले पत्र में मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने जिस तरह असामाजिक तत्वों को खुली छूट दी उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा, ‘‘आज स्थिति ये है कि राजस्थान में अपनी आस्था का पालन भी मुश्किल हो गया है।’’
उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि अपनी तुष्टिकरण की नीति के कारण कांग्रेस नीत सरकार आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने तक से बची रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने इन पांच वर्षो में राजस्थान से किसी पुरानी दुश्मनी का बदला लिया है।’’
उन्होंने पत्र में कहा कि आज राजस्थान के लोगों को कांग्रेस नीत सरकार के कारण शर्मिंदा होना पड़ रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराधों में नंबर एक राज्य बना डाला है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा राज्य के विकास और समृद्धि के बारे में सोचा है।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘हमारा दृष्टिकोण, प्रयास प्रतिष्ठा और प्रगति के रास्ते का है। राजस्थान में आने वाली भाजपा की सरकार ‘डबल इंजन’ सरकार के रूप में काम करेगी। इस ‘डबल इंजन’ सरकार के लिये तेज विकास, गरीबों को सम्मान और भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति ही सुशासन के मूल मंल होंगे।’’