मुंबई, 22 नवंबर डिजिटल मीडिया पर प्रसारित विज्ञापनों को लेकर शिकायतें बढ़ी हैं। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान डिजिटल मीडिया पर आपत्तिजनक विज्ञापनों की हिस्सेदारी सर्वाधिक रही।
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 3,501 विज्ञापनों की जांच की है और शिकायतों की संख्या 4,491 रही। यह सालाना आधार पर क्रमशः 27 प्रतिशत और 34 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एएससीआई जिन विज्ञापनों का प्रसंसकरण किया, उसमें ‘इनफ्लूएंसर’ मामलों का योगदान 22 प्रतिशत था। इसमें कहा गया है कि गैर-अनुपालन वाले मामलों की सूची में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। उन्होंने आठ मामलों में नियमों का उल्लंघन किया था।
एएससीआई ने कहा कि क्षेत्रवार देखा जाए, तो स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन हुआ है। परिषद ने जिन शिकायतों को निपटान किया, उसमें इस क्षेत्र का योगदान 21 प्रतिशत था।
स्वास्थ्य क्षेत्र के बाद शिक्षा और व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र का स्थान रहा। इनका योगदान 18-18 प्रतिशत रहा। वहीं गेमिंग क्षेत्र का योगदान 15 प्रतिशत रहा।
परिषद ने तीन चौथाई शिकायतें स्वत: संज्ञान आधार पर ली। वहीं उपभोक्ताओं ने 21 प्रतिशत से अधिक मामलों में शिकायतें की।